आशुलिपिक के 277 पदों के आवेदन 17 अक्तूबर से
25 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से बाद में लिया जाएगा। भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास करने वाले पात्र होंगे।
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों में खाली आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से छह नवंबर तक आवेदन लेगा। कुल पदों में सामान्य चयन के 233 व विशेष चयन के 44 पद हैं। संशोधन 15 नवंबर तक हो सकेंगे।
आवेदन www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी आदेश जारी किया। भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 वाले ही पात्र होंगे। आवेदन करते समय अंतिम तिथि छह नवंबर तक अनिवार्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक अप्रैल से छह नवंबर के बीच का प्रमाण पत्र होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों में पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।