लखनऊ, । यूपी में सरकारी चिकित्सकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। उनकी सेवानिवृत्ति आयु 62 से 65 साल करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में लगभग 19500 डॉक्टरों के पद हैं। इनमें 11500 डाक्टरों के पद हीं भरे हैं। इस निर्णय के होने पर डाक्टरों की कमी पूरी हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक जो डाक्टर यह लाभ लेंगे, उन्हें किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रखा जाएगा लेकिन वह चाहें तो उनके लिए वीआरएस लेने का विकल्प खुला रहेगा। इसके अलावा नगर विकास विभाग के सीएम ग्रिड योजना को मंजूरी दे सकती है। फतेहपुर में 293 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग, कृषि, शिक्षा समेत कई विभागों के प्रस्तावो को मंजूरी दिलाई जाएगी।