झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड में सीधे प्रवेश की तिथि दूसरी बार बढ़ा दी है। अब 23 नवंबर तक कॉलेजों में एडमिशन हो सकेंगे। वहीं, अल्पसंख्यक संस्थानों में 25 से 27 नवंबर तक एडमिशन चलेंगे। बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2023-25 में सीधे प्रवेश की तिथि दो से 11 नवंबर तय की गई थी। इसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई थी।
बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोर कमेटी द्वारा प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीधे प्रवेश की तिथि अब 23 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। अल्पसंख्यक संस्थानों में तय कोटे के अंतर्गत सीट पर 25 से 27 नवंबर तक प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
अब तक हो चुके 1.37 लाख प्रवेशः प्रदेश के बीएड कॉलेजों में अब तक 1.37 लाख प्रवेश हो चुके हैं। पूल काउंसलिंग तक बीएड में प्रवेश को लेकर रुझान नहीं दिख रहा था। मगर सीधे प्रवेश शुरू होने के बाद एडमिशन का ग्राफ बढ़ने लगा।
-
सीतापुर: अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से पूर्व ऐसे शिक्षक जो प्र0अ0/ इं0प्र0अ0 हैं उनसे विभिन्न मदों में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र लेने के संबंध में एक जिले यह आदेश जारी, इस प्रारूप पर दे अपना उपभोग प्रमाण पत्र
-
बलरामपुर: महत्वकांक्षी जनपदों के स्थानांतरण- कार्यक्रम ( Transformation of the asprirational Districts ) के अंतर्गत रिक्त पदों के पदोन्नति के संबंध में
-
ये है केन्द्रीय विद्यालयों की नॉर्मल छुट्टियों के अलावा…Summer, Autumn, Winter vacations (70 days)… और सब कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में छुट्टियां बहुत होती हैं। जबकि यहां केवल गर्मियों में 40 दिन की होती है उसमें भी ड्यूटी पर बुला लेते हैं। विंटर और ऑटम जैसी छुट्टी का नाम ही नहीं है