ललितपुर ब्यूरो : आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर असोसियेशन ने विभिन्न माँगों को लेकर बीएसए कार्यालय परिसर पर धरना दिया और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा कलेक्टरेट पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 50 हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे है। वर्तमान समय में शिक्षामित्रों एवं उनके परिवार के भरण पोषण पर संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन में कहा गया कि इन
परिस्थितियों में मानसिक प्रताडना झेल रहे लगभग 8000 शिक्षामित्रों की हृदयघात य अन्य कारणों से मृत्यु हो चुकी है। ज्ञापन में सम्वैधानिक व्यवस्था के अनुसार समान कार्य समान वेतन लागू करते हुए स्थायी सेवा नियमावली बनाकर एक लाख पचास हजार शिक्षामित्रों को जीवनदान दिया जाये। शिक्षामित्रों को पूर्व की तरह 3 विकल्प के अनुसार मूल विद्यालय वापसी का आदेश किया जाय। महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के गाँव के विद्यालय में समायोजित किया जाये। मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित सरकारी नोकरी/मुआवजा दिया
जाये। इस दौरान सुदामा प्रसाद दुबे, अवनीश सिंह बुन्देला, बृजेश कुमार टोटे, अशोक परिहार, राजेंश तिवारी, शेर सिंह यादव, राजीव त्रिपाठी, राजकुमार यादव, रेखा लिटोरिया, सुषमा निरंजन, चांदतारा बानो, नीलम तिवारी, शशि निरंजन, अंशु टोटे, बब्बू राजा यादव, केहर सिंह बुन्देला, हरिदास अहिरवार, राजेन्द्र तिवारी, भरत सिंह राजपूत, दिनेश राजपूत, आनंद भोडेले, नरेंद्र सिंह, हाकम पाल, हरिराम कुशवहाए, राजेश नायक के अलावा अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे। संचालन जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुबे ने किया।