सुल्तानपुर। खंड शिक्षाधिकारी की डांट से क्षुब्ध एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शिक्षक को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। कुड़वार ब्लॉक के रवनीया पूरे चित्ता प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने उनके विद्यालय का निरीक्षण किया था। उस दौरान वे अपने बीमार बेटे का उपचार करने चले गए थे। बीईओ ने उन्हें अनुपस्थित दिखाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी डांट दिया था, इससे वे परेशान थे ।
307