लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों पर शोध करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लखनऊ में आंबेडकर स्मारक स्थल पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने के भी निर्देश दिए और कहा कि रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री बुधवार को डा. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आम्बेडकर महासभा परिसर में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश-विदेश में बाबा साहब डा. आम्बेडकर से जुड़े पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में स्थापित किया है। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का अंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है। अब हम 14 अप्रैल, 6 दिसंबर व 26 नवंबर की तिथि को बाबा साहब का स्मरण व उनके द्वारा प्रदत्त संविधान के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हैं।