बलरामपुर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में चयनित 85 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया। अब तक जिले में 116 शिक्षक को काउंसिलिंग के बाद चयनित किया जा चुका है। नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी शिक्षक तैनाती न होने तक अब बीएसए कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय समिति स्तर पर विचार विमर्श के बाद होगा।
जिले में वर्ष 2016 में कुल 158 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई थी। 25 अभ्यर्थियों को एक मई 2018 को नियुक्ति पत्र मिला गया था। इसके बाद में पूरी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई थी। इससे
बलरामपुर के बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देती बीएसए कल्पना देवी। -सौ. शिक्षा विभाग
शिक्षकों के 133 पद रिक्त रह गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद पुनः शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया के बाद 29 दिसंबर को शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद 31 अभ्यर्थियों
को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके बाद पांच जनवरी को हुई दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें पात्र पाए गए 85 अभ्यर्थियों को सोमवार को बीएसए कल्पना
देवी ने नियुक्ति पत्र सौंपा है बीएसए ने बताया कि ि को नियुक्ति पत्र वितरित क गया है। इन शिक्षकों को कि का आंवटन बाद में किया ज रिक्त 17 पदों में से चार प तैनाती के लिए कमेटी गठित है तथा 13 पद पर शास आदेश के बाद कार्रवाई तय बताया कि विद्यालयों में तैना तक सभी चयनित शिक्षक व कार्यालय पर उपस्थित होकर हाजिरी दर्ज कराएंगे। बतान काउंसिलिंग के दौरान सीब बोर्ड के अंक के कारण केसरवानी नाम की अभ्य चयन भी रुका था। डायट की अध्यक्षता में गठित कम सुनवाई बाद इस मामल निस्तारित करते हुए मोहन नियुक्ति पत्र भी जारी कर