सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद में नवनियुक्त 213 शिक्षकों को सोमवार को बीएसए ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसमें पहले चरण में काउंसिलिंग कराने वाले 10 और दूसरे चरण में चयनित 203 चयनित शिक्षक शामिल है। नियुक्ति पत्र आधार सत्यापन के बाद दिया गया। काउंसिलिंग के दौरान 32 चयनित आवेदकों के दस्तावेज में खामियां मिली हैं। इन सभी का नियुक्ति पत्र दोबारा सत्यापन होने तक रोका गया है। नियुक्ति पत्र पाने के बाद शिक्षकों के चेहरे खिल गए।
पहले चरण में 89 के सापेक्ष महज 73 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया था। 16 आवेदकों के दस्तावेज का सत्यापन दोबारा कराया गया। 10 शिक्षकों का दस्तावेज सही मिलने पर उन्हें नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया। शेष छह मामलों में रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों
बीएसए कार्यालय में आधार सत्यापन के लिए खड़े नवनियुक्त शिक्षक जागरण
के रिक्त 334 पदों पर नियुक्ति होनी है। पहले चरण में 29 दिसंबर को हुई काउंसिलिंग में मात्र 88 आवेदकों ने ही हिस्सा लिया था। इसके बाद पांच जनवरी को शेष पदों के लिए 670 आवेदकों ने काउंसिलिंग करायी। इसमें 235 का मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
दो युवकों के पकड़े जाने के बाद बढ़ी सख्तीः पहले चरण में हुए काउंसिलिंग में दूसरे के नाम पर काउंसिलिंग कराते कानपुर नगर के दो आवेदक पकड़े गए थे। बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद बीएसए ने सख्त रुख अपना लिया है। अब
आधार सत्यापन करते बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय जागरण
दस्तावेजों की दो बार जांच की जा रही है। आधार नंबर से फिंगर प्रिंट का मिलान के बाद नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में 203 शिक्षकों का चयन करते हुए इन्हें नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। पहले चरण में
नियुक्ति पत्र से वंचित 16 आवेदकों के दस्तावेज का सत्यापन कराया गया। 10 चयनितों का कागजात सही पाया गया। इसके बाद उन्हें भी नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। शेष 38 मामलों में दस्तावेज की जांच चल रही है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।