चंदौली, । भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए परिषदीय व अन्य स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। डीएम निखिल टी फुंडे ने आदेश देते हुए कहा कि कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में उक्त तिथि तक अवकाश रहेगा। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। कहा कि यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए अनुमन्य है। शिक्षक व कर्मचारियों के लिए प्रबंधक की ओर से अपने स्तर से निर्णय लिया जाएगा।
डीएम ने कहा कि परिषदीय व अन्य विद्यालयों में पूर्व घोषित अवकाश यथावत रहेगा। जिन विद्यालयों में अभी तक अवकाश नहीं हुआ है। उन विद्यालयों में विभिन्न आदेश पारित किए जाते हैं। कहा कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही है। उनका समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य ही रखा जाए। विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए। क्लास, पे्रक्टिकल और परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। कहा कि यदि संभव हो तो विद्यालय की ओर से कक्षाओं का संचालन आनलाइन के माध्यम से कराया जा सकता है।