ज्ञानपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत पहले चरण में प्राइवेट स्कूल में प्रवेश के लिए 20 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। चार चरणों में विभाग के पोर्टल पर आवेदन किए जाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को आठवीं तक प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए शासन स्तर से समयसारिणी जारी कर दी है। पहले चरण में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभिभावक 20 जनवरी से 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 25 फरवरी तक सत्यापन और 26 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। छह मार्च
चार चरणों में बच्चों को मिलेगा प्रवेश, पोर्टल पर होगा आवेदन
तक छात्रों का विद्यालयों में नामांकन कराया जाएगा।
दूसरी सूची के लिए एक मार्च से 30 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। जिला स्तर पर सात अप्रैल तक आवेदन का सत्यापन कराया जाएगा और आठ अप्रैल को लाटरी के बाद 17 अप्रैल तक बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा।
तीसरी सूची के लिए 15 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन प्रक्रिया होगी। 15 मई तक जिला स्तर पर आवेदन का सत्यापन और 16 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के बाद 23 मई तक बच्चों का स्कूलों में नामांकन होंगे।