नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी वर्ष 2024-25 में भी जारी रखने का फैसला किया है। योजना के करीब 10 लाख लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिलेगी। उज्ज्वला लाभार्थियों को यह सब्सिडी साल में 12 सिलेंडर तक मिलेगी। इस पर करीब 12 हजार रुपये खर्च होंगे।
दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। पर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 603 रुपये देने होते हैं।