इण्डिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग (आई.पी.ई.एल.) परियोजना के अन्तर्गत “आंगनबाड़ी से पाठशाला की ओर” जन जागरूकता अभियान के तहत DEAR (Drop Everything and Read) गतिविधि कराए जाने के सम्बंध में।
उपर्युक्त विषयक संदर्भ में आप अवगत हैं कि जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय तथा इंडिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग (आईपीईएल) परियोजना के सहयोग से दिनाँक 08 अप्रैल 2024 से 04 मई 2024 तक जनपद के आंगनबाडी केन्द्रों व प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालयों में ‘आंगनबाड़ी से पाठशाला की ओर अभियान संचालित है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों व प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा-1 के बच्चों के मध्य विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
वर्तमान में स्टेट प्रोजेक्ट लीड, इण्डिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग के पत्र दिनांक 27.04.2024 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 01 मई 2024 को प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में अधिकारियों के माध्यम से DEAR (Drop Everything and Read) गतिविधि प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत अधिकारी व हितधारकों द्वारा आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में जाकर 3-6 वर्ष एवं कक्षा 1 में नामांकित बच्चों के साथ पठन से संबंधित कुछ गतिविधियों जैसे कि कहानी पढ़ना, कविता सुनाना, चित्रों पर बातचीत करना इत्यादि करायी जानी है, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ ही एस०आर०जी०, ए०आर०पी०, संकुल शिक्षकों के शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया है।
अस्तु, आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 01 मई 2024 को अपने विकास खण्ड में आंगनबाडी केन्द्र / विद्यालय में उक्त गतिविधि में स्वयं सम्मिलित होने के साथ ही एस०आर०जी, ए०आर०पी०, संकुल शिक्षकों को भी अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह भी उक्त गतिविधि में सम्मिलित होकर तथा कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। संलग्नक : उक्तवत् ।
(