लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। साथ ही विभाग में कड़ाई से सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की है। वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक नियमानुसार कार्य के समाधान के लिए महीनों और कुछ मामलों में तो साल भर भटकते हैं। किसी भी मामले के निस्तारण की न तो कोई समयसीमा है न ही कोई जवाबदेही। ऐसे में विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करना जरूरी है
175
previous post