विषय-10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर बल देते हुए इनकों “बसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना को मजबूती प्रदान एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिये योग” घोषित किया गया है। जनपद में दिनांक 15 जून 2024 से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह एवं दिनांक 21 जून 2024 को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों मस्के समस्त अध्यापक /अध्यापिका /अनुदेशक/शिक्षामित्र/अनुचर को अपने विकास खण्ड / तहसील पर आयोजित योगाभ्यास/योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होना अनिवार्य है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें।