लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात से 10 जुलाई के दरम्यान अलग-अलग स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। 11 व 12 जुलाई को पूरे उ.प्र. में मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। शनिवार को मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, आसनसोल से दक्षिण पूर्व की ओर और उत्तर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक जा रही थी। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 11-11 सेमी. बारिश प्रतापगढ़ के रानीगंज और गोरखपुर के मुखलिसपुर में दर्ज की गयी।
इसके अलावा श्रावस्ती, बस्ती के भानपुर में 10-10, बस्ती के रुधौली, संत कबीरनगर के मेहंदावल, बलरामपुर, बाराबंकी के रामनगर में नौ-नौ, गोरखपुर, बदायूं के दातागंज में आठ-आठ, बाराबंकी, महाराजगंज के निचलौल, प्रतापगढ़, डुमरियागंज में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।