मौसम विभाग को जल्द ही लिडार तकनीक मिलने वाली है, जिसके जरिये वह अपने पूर्वानुमानों को सटीक बना पाएगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इसे विकसित किया है, जिसे मेघसूचक नाम दिया गया है।
- APAAR पर RTI का आया यह जवाब
- रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को प्रशिक्षण प्रदान करने के संबंध में
- Primary ka master: गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में।
- 8वें वेतन आयोग : जानें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला और पूरी जानकारी
- UPPCL: यूपी में बिजली की नई दरों का प्रस्ताव: सुबह होगी सस्ती, रात में पड़ेगी भारी, उपभोक्ताओं की बढ़ेगी चिंता
मौसम के पूर्वानुमान के लिए अभी तक राडार और उपग्रह के आंकड़ों पर ही निर्भरता बनी हुई है। अब लिडार तकनीक के इस्तेमाल से मौसम का सही-सही पूर्वानुमान करना आसान हो जाएगा। डीआरडीओ ने मौसम विभाग और नौसेना मुख्यालय के समक्ष मेघसूचक का प्रदर्शन किया है। डीआरडीओ का दावा है कि यह तकनीक सभी मानकों पर खरी उतरी है। डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला इंस्ट्रूमेंट रिसर्च एंड डवलपमेंट इस्टेबलिसमेंट ने इसे विकसित किया है। डीआरडीओ के सूत्रों के अनुसार इस तकनीक को जल्द ही मौसम विभाग को सौंपा जा सकता है।
इस तरह करेगी काम : लिडार तकनीक में लेजर के जरिये बादलों एवं धूलकणों का आकलन किया जाता है। इसमें एक लेजर बीम के जरिये किरणें बादलों एवं धूलकणों तक जाती हैं तथा उनसे टकराकर वापस लौटती हैं।