लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2015 से लटके आईटीआई अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आईटीआई में 28 ट्रेड व्यवसाय के 559 पदों होने वाली भर्ती के लिए क्षैतिज आरक्षण की स्थिति साफ कर दी गई है। सचिव अवनीश सक्सेना ने शनिवार को क्षैतिज आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे आयोग की वेबसाइट https// upsssc. gov. in पर अपलोड कर दिया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा वर्ष 2015 में अनुदेशकों की भर्ती के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ था।
इसमें क्षैतिस श्रेणी के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 11 पद, विकलांगजन के 16 पद, भूतपूर्व सैनिक के 27 पद और महिलाओं के 111 पदों का विज्ञापन निकालते हुए आवेदन मांगा गया था। इन 28 ट्रेडों में दो व्यवसाय इंस्टूमेंट मैकेनिक एक व इंब्रायडरी निडिल वर्क के एक पद पर भर्ती की जा चुकी है।