स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से पूरी मशीनरी को झोंके जाने के बाद भी शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को ऑनलाइन हाजिरी कम हो गई। शुक्रवार को 0.61 फीसदी और छुट्टी के समय 0.33 फीसदी ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई। वहीं शनिवार को कुल 6,09,564 शिक्षकों में से मात्र 2120 शिक्षकों यानि 0.39 प्रतिशत ने ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की। छुट्टी के समय 0.31 फीसदी हाजिरी लगी।
257
previous post