बुलंदशहर, स्वच्छता सप्ताह को लेकर जिले के बेसिक स्कूलों के शिक्षक जागरूक नहीं है, बीएसए को स्कूलों में निरीक्षण के दौरान इसके प्रमाण मिल रहे हैं। शिक्षकों ने तो झाडू नहीं लगाई मगर बीएसए ने खुद झाडू उठाकर कक्षा में लगाई और शिक्षक-बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लापरवाही मिलने पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक का निरीक्षण तलब कर लिया है।
बेसिक स्कूलों में बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय
ने मंगलवार को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मचकोली व प्राथमिक विद्यालय बहलीमपुरा में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। बीएसए जब कक्षा में पहुंचे तो उन्हें काफी गंदगी मिली, क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक से गंदगी के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सकीं, जिस पर बीएसए स्वयं झाडू उठाकर पूरी कक्षा में लगाई। बीएसए ने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती से पहले जिले के सभी विद्यालय प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से साफ सुथरे होने चाहिए।
-
✴︎
-
✴︎
-
✴︎