प्रतापगढ़। विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले 23 शिक्षामित्र समेत 57 लोगों के वेतन कटौती का आदेश बीएसए ने दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 23 शिक्षामित्र, 21 सहायक अध्यापक, पांच प्रधानाध्यापक, सात अनुदेशक व एक अनुचर अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने वेतन कटौती की कार्रवाई की है। एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।