आगरा में शुक्रवार को बीएसए जितेन्द्र कुमार गोंड ने बाह क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। इससे बाह, जैतपुर, पिनाहट ब्लॉक के शिक्षकों और शिक्षिकाओं में पूरे दिन खलबली मची रही।
बीएसए फरेरा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचे। बच्चों की सक्रिय उपस्थिति से प्रसन्न होकर बीएसए ने शिक्षकों की सराहना की। इसके बाद बीएसए ने सहाबरायपुरा, जोधपुरा, टोड़ीपुरा, पुरा चुन्नीलाल, हरलालपुरा, बरुआपुरा के स्कूलों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कम छात्र संख्या पाए जाने पर उन्होंने उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
- 110 वित्तविहीन विद्यालयों को भेजी जाएगी नोटिस, रद हो सकती मान्यता
- विधानमंडल का सत्र 18 से, 19 को बजट