जवां, संवाददाता। बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में शिक्षक और कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। शनिवार को एक चपरासी ने जवां ब्लाक के सुमेरा स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक को चांटा मारा। हो-हल्ला पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और चपरासी की पीटाई कर दी। सूचना पर पहुंची जवां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। देर रात तक वह पुलिस की हिरासत में था। विकास खंड जवां के ग्राम पंचायत सुमेरा में स्थित जूनियर हाईस्कूल में लक्ष्मण सिंह प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनके स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग का एक चपरासी सचिन पहुंचा और
- Primary ka master: पत्र दिखाने पर माने बीएसए, जारी किया था आदेश
- भारत सरकार के अंतर्गत मंत्रालयों और विभागों में छुट्टी स्वीकृक्तिदाता प्राधिकारी को शिशु देखभाल छुट्टी की अवधियों (spells) में सिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने संबंधी अनुदेश-तत्संबंधी।
- उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापिकाओं का बाल्यकाल अवकाश वर्ष में 3 महीने की अवधि अतिरिक्त तीन और अवधि तक दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी को लेटर प्रेषित
- जनपद शाहजहांपुर में नियुक्ति तिथि से एनपीएस की कटौती न किए जाने हेतु शिकायती पत्र
- 04 साल में तीसरी कार्यवाही, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात, रिश्वत मामले में गिरफ्तार शिक्षक को भेजा जेल
प्रधानाध्यापक का नाम पूछते ही उन्हें चांटे मारने लगा। हो-हल्ला पर आसपास के लोग और ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े। यह देख सचिन ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने इसकी सूचना
112 को दी। जवां पुलिस मौके पर पहुंच गई और सचिन को पकड़ ले गई। पुलिस सचिन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थित और एमडीएम की निगरानी को कंट्रोल रूम से जानकारी ली जा रही है। इसको लेकर कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो हर दिन जानकारी लेकर अवगत कराते हैं। शुक्रवार को कर्मचारी सचिन ने सुमेरा के प्रधानाध्यापक से सूचना मांगी तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विद्यालय में घुसकर चपरासी के द्व द्वारा प्रधानाध्यापक को चांटा मारना गलत है। संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा। इसको लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की जाएगी।
डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ