धानापुर। बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को साढ़े 3 बजे से बीआरसी पर परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं साहित्य प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर शिक्षकों की बैठक बुलाई। बैठक में जैसे ही शिक्षकों से चंदा उगाही की बात शुरू हुई।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
बीईओ की नजर एक पत्रकार पर पड़ गई। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक विभीषण हो गए हैं। इसलिए मुझे इस प्रतियोगिता के आयोजन से दूर रखिये। लगे हाथ जब शिक्षकों ने भी यह कह दिया कि जब आप ही रावण बन जाएंगे तो विभीषण कहां दूर रहेंगे। जिसके बाद वे बैठक से उठकर अन्यत्र चले गए।