प्रयागराज : प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक, एडेड उच्चतर, तकनीकी और अल्पसंख्यक संस्थानों में शिक्षक भर्तियां करने के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सृजित चार पदों पर उप सचिवों की आज भी प्रतीक्षा है। निर्णय लेने के लिए आयोग तो तैयार हो गया है, लेकिन उसके अनुरूप काम को रफ्तार देने के लिए अभी उप सचिव नहीं तैनात किए गए हैं। आयोग का गठन हुए छह माह से अधिक समय बीत गया है।
203