प्रयागराज : सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा- 2024 के आयोजन में हिचकोले खा रहे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग र (यूपीपीएससी) के जल्द पटरी पर लौटने की उम्मीद कम है। काफी । कोशिशों के साथ पिछले दो वर्षों से भर्तियों को पटरी पर लाने में सफल हुए आयोग के लिए आरओ एआरओ पेपर लीक होना भारी पड़ गया। इससे आयोग एक साल पीछे – चला गया है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए मानक के अनुसार केंद्र नहीं मिल रहे, परीक्षा तिथि तय व नहीं है और दो दिवसीय परीक्षा के विकल्प पर प्रतियोगी संतुष्ट नहीं हैं। न आयोग जल्द समाधान की ओर नहीं जाता तो वर्ष 2025 के कैलेंडर में पीसीएस समेत कई भर्ती परीक्षाएं । प्रभावित हो सकती हैं।
आरओ-एआरओ पेपर लीक के बाद 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस न 2024 की प्रारंभिक परीक्षा टाली गई। ने फिर यह 27 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई थी और अब दिसंबर में न कराने की तैयारी है। सात और आठ दिसंबर को परीक्षा के लिए 51
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 📡
- परिषदीय शिक्षक समेत अनुपस्थित 21 अनुदेशक,शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी, चार अवकाश का नुकसान
- शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु 27 दिसम्बर को आयोजित होगा यूट्यूब सेशन
- कहीं गुजर न जाए तबादलों का ये भी मौसम, तबादले की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों को डर
जनपदों के जिलाधिकारियों से केंद्रों की सूची मांगी गई है। अब विवाद दो दिवसीय परीक्षा को लेकर है। आयोग मानकों के अनुसार केंद्र नहीं मिलने की स्थिति में 5.70 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा एक दिन में कराने की स्थिति में नहीं है। दो दिन की परीक्षा पर प्रतियोगी छात्र नार्मलाइजेशन को लेकर विरोध कर हैं। उनका कहना है कि आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराता है तो भी मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और फिर परिणाम जारी करने में अगला वर्ष भी कम पड़ सकता है। ऐसे में इसका सीधा असर पीसीएस-2025 की भर्ती पर पड़ना तय है।
साथ ही साथ राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड, खंड शिक्षा अधिकारी भर्तियां भी प्रभावित होंगी। यह भर्तियां तीन से पांच साल से नहीं आई हैं और अभी नियमों का पेच फंसा हुआ है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने प्रश्न उठाया है मानक के अनुसार केंद्र नहीं मिलेंगे तो क्या परीक्षा लगातार बढ़ती रहेगी? आयोग को परीक्षा एक दिन में करानी होगी।