लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत
मिशन को गति देने में लगे बेसिक
शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए
डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ,
वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला
समन्वयकों व डायट मेंटर,
एसआरजी, एआरपी व शिक्षक
संकुल के लिए नवंबर माह का
मुख्य परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स
(केपीआई) जारी किया है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- Primary ka master: BEO की शिकायत, हर मद में अपनी हिस्सेदारी मांगने का आरोप
- बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के संबंध में।
- Primary ka master: समस्त विद्यालयों में दिनांक 10 और 11 फरवरी, 2025 को मेगा अपार दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में
- पुरानी पेंशन के सम्बंध में DIOS देवरिया
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काम
करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। ब्यूरो