लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत
मिशन को गति देने में लगे बेसिक
शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए
डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ,
वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला
समन्वयकों व डायट मेंटर,
एसआरजी, एआरपी व शिक्षक
संकुल के लिए नवंबर माह का
मुख्य परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स
(केपीआई) जारी किया है।

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए वेबसाइट लिंक, स्थानांतरण आवेदन प्रारंभ
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के फर्नीचर/शिशु डेस्क हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्पिल ओवर के अंतर्गत लिमिट जारी किये जाने के संबंध में।
- विद्यालय लेटर हैड(प्राथमिक, उच्च, कम्पोजिट)
- प्रवेश फार्म कक्षा 1 से 8 तक
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काम
करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। ब्यूरो