लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत
मिशन को गति देने में लगे बेसिक
शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए
डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ,
वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला
समन्वयकों व डायट मेंटर,
एसआरजी, एआरपी व शिक्षक
संकुल के लिए नवंबर माह का
मुख्य परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स
(केपीआई) जारी किया है।
- अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया 2024-25 के सम्बन्ध में।
- दिनांक 06 नवम्बर, 2024 को पूर्वाह्वन 11:00 बजे से NAT/NAS संबंधी महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का किया जायेगा आयोजन
- Special salary saving scheme for salaried employees: बड़ौदा यूपी बैंक के खाताधारकों का खाता सैलरी अकाउंट में परिवर्तन के बाद मिलने वाले लाभ
- विधानसभा उपचुनाव 2024 वाले दिन संबंधित जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, देखें शासनादेश
- सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काम
करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। ब्यूरो