लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत
मिशन को गति देने में लगे बेसिक
शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए
डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ,
वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला
समन्वयकों व डायट मेंटर,
एसआरजी, एआरपी व शिक्षक
संकुल के लिए नवंबर माह का
मुख्य परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स
(केपीआई) जारी किया है।
- जनपद में ऑडिट के संबंध में , आदेश जारी
- जिले में कार्यरत रसोइयों से एमडीएम से सम्बन्धित कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाने के संबंध में।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं उत्तर प्रदेश आधनियम-2009 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 के के अन्तर्गत प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में प्रबन्ध समिति पुर्नगठन के सम्बन्ध में
- प्रदेश के विभिन्न भर्ती आयोग / चयन बोर्ड के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाने के संबंध में।
- Pfms amount credited : SMC खातों में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में भेजी गयी धनराशि के उपभोग करने के सम्बन्ध में।
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काम
करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। ब्यूरो