■ बीएसए ने बीईओ को जांच के आदेश दिये
■ करनैलगंज क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
करनैलगंज। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रामपुर के छात्रों की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने बीईओ को जांच करने के आदेश दिए हैं।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह विद्यालय के प्रांगण में कई बच्चों के साथ खड़े एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। दूसरे दृश्य में विद्यालय के बरामदे में बैठे एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। तीसरे दृश्य में बच्चों की लाइन लगवा करके एक-एक बच्चों से सवाल पूछने के दौरान न बताने पर बच्चों की पिटाई कर रहे हैं। मामले को संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल
कुमार तिवारी ने करनैलगंज बीईओ को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उधर कंपोजिट विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह का कहना है कि वह विद्यालय के बच्चों को अपने परिवार के जैसे मानते हैं। यह वीडियो एक साजिश के तहत बनवा कर वायरल किया गया है, ताकि उनकी छवि धूमिल की जा सके। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। इस संबंध में बीईओ नूतन जायसवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।