इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। शिक्षक शराब पीकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। बीडीओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बेसुध मिले। पूछने पर वह बोले दर्द हो रहा था। इसी वजह से शराब पी ली। बीडीओ ने मेडिकल करवाते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
- Primary ka master: पत्र दिखाने पर माने बीएसए, जारी किया था आदेश
- भारत सरकार के अंतर्गत मंत्रालयों और विभागों में छुट्टी स्वीकृक्तिदाता प्राधिकारी को शिशु देखभाल छुट्टी की अवधियों (spells) में सिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने संबंधी अनुदेश-तत्संबंधी।
- उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापिकाओं का बाल्यकाल अवकाश वर्ष में 3 महीने की अवधि अतिरिक्त तीन और अवधि तक दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी को लेटर प्रेषित
- जनपद शाहजहांपुर में नियुक्ति तिथि से एनपीएस की कटौती न किए जाने हेतु शिकायती पत्र
- 04 साल में तीसरी कार्यवाही, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात, रिश्वत मामले में गिरफ्तार शिक्षक को भेजा जेल
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह शनिवार को औचक निरीक्षण करने एलिया के प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर पहुंच गए। यहां प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला नशे में धुत थे। प्रधानाध्यापक से विद्यालय की जानकारी लेनी चाही तो वह जवाब देने में अक्षम नजर आए। बीडीओ को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि क्या शराब पी रखी है। प्रधानाध्यापक ने स्वीकार कर लिया। बोले दर्द हो रहा था तभी पी लीं। बीडीओ ने कहा कि अगर दर्द था तो छुट्टी लेकर घर चले जाते। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरी से चिकित्सक को बुलाकर उनका मेडिकल करवाया। बीएसए को प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है। बीडीओ ने
बताया कि विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि अक्सर यह शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। छात्रों से अभद्रता करते हैं।