इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। शिक्षक शराब पीकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। बीडीओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बेसुध मिले। पूछने पर वह बोले दर्द हो रहा था। इसी वजह से शराब पी ली। बीडीओ ने मेडिकल करवाते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
- 69000 शिक्षक भर्ती : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, नहीं हो सुनवाई, अगली डेट 19 नवंबर प्रस्तावित
- जनपद में छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका को ऑनलाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , देखें यह आदेश
- 16 नवंबर का इस जनपद में अवकाश घोषित , देखें आदेश
- UPSSSC कार्यक्रम हुआ जारी, देखें एग्जाम डेट
- वर्ष 2023-24 के स्थल परिवर्तन अनुमोदित एवं अन्य वर्षों के अनारम्भ/अवशेष निर्माण कार्यो वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में।
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह शनिवार को औचक निरीक्षण करने एलिया के प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर पहुंच गए। यहां प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला नशे में धुत थे। प्रधानाध्यापक से विद्यालय की जानकारी लेनी चाही तो वह जवाब देने में अक्षम नजर आए। बीडीओ को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि क्या शराब पी रखी है। प्रधानाध्यापक ने स्वीकार कर लिया। बोले दर्द हो रहा था तभी पी लीं। बीडीओ ने कहा कि अगर दर्द था तो छुट्टी लेकर घर चले जाते। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरी से चिकित्सक को बुलाकर उनका मेडिकल करवाया। बीएसए को प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है। बीडीओ ने
बताया कि विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि अक्सर यह शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। छात्रों से अभद्रता करते हैं।