इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। शिक्षक शराब पीकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। बीडीओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बेसुध मिले। पूछने पर वह बोले दर्द हो रहा था। इसी वजह से शराब पी ली। बीडीओ ने मेडिकल करवाते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह शनिवार को औचक निरीक्षण करने एलिया के प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर पहुंच गए। यहां प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला नशे में धुत थे। प्रधानाध्यापक से विद्यालय की जानकारी लेनी चाही तो वह जवाब देने में अक्षम नजर आए। बीडीओ को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि क्या शराब पी रखी है। प्रधानाध्यापक ने स्वीकार कर लिया। बोले दर्द हो रहा था तभी पी लीं। बीडीओ ने कहा कि अगर दर्द था तो छुट्टी लेकर घर चले जाते। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरी से चिकित्सक को बुलाकर उनका मेडिकल करवाया। बीएसए को प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है। बीडीओ ने
बताया कि विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि अक्सर यह शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। छात्रों से अभद्रता करते हैं।