प्रयागराज। धनतेरस के दिन भी जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय परिसर में डटे रहे। अभ्यर्थियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एडी बेसिक कामता राम पाल से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया चल रही है और भर्ती पूरी की जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/09/images-3-1.jpeg)
शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था। इसकी परीक्षा हो गई और परिणाम आ गया। उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग
के जरिये अभ्यर्थियों का चयन होना था लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अफसरों ने बताया कि आरक्षण तय न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी है।
- Primary ka master: जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को सात से 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश
- Primary ka master: शिक्षकों की बहाली न होने से शिक्षक लामबंद, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
- Primary ka master: फंदे से लटकती मिली शिक्षिका की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
- वर्तमान में विभिन्न जनपदों में प्रेषित लिमिट , आदेश संख्या,संबंधित मद ,कंपोनेंट कोड, आदेश संख्या आदि कुछ लिमिट समस्त विद्यालयों में प्रेषित की गई हैं कुछ लिमिट सीमित संख्या में विद्यालयों में
- ARP का आवेदन किसको नहीं करना चाहिए..!
अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अफसरों की लापरवाही से यह भर्ती रुकी है। इससे पहले वह बेसिक शिक्षा निदेशक से भी मिल चुके हैं। फिलहाल एडी बेसिक के आश्वासन से उनको उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गविजय सिंघानिया, अंकित रावत, अभिमन्यु, सुधीर तिवारी रहे। संवाद