प्रयागराज। धनतेरस के दिन भी जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय परिसर में डटे रहे। अभ्यर्थियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एडी बेसिक कामता राम पाल से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया चल रही है और भर्ती पूरी की जाएगी।
शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था। इसकी परीक्षा हो गई और परिणाम आ गया। उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग
के जरिये अभ्यर्थियों का चयन होना था लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अफसरों ने बताया कि आरक्षण तय न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अफसरों की लापरवाही से यह भर्ती रुकी है। इससे पहले वह बेसिक शिक्षा निदेशक से भी मिल चुके हैं। फिलहाल एडी बेसिक के आश्वासन से उनको उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गविजय सिंघानिया, अंकित रावत, अभिमन्यु, सुधीर तिवारी रहे। संवाद