प्रयागराज। धनतेरस के दिन भी जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय परिसर में डटे रहे। अभ्यर्थियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एडी बेसिक कामता राम पाल से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया चल रही है और भर्ती पूरी की जाएगी।
शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था। इसकी परीक्षा हो गई और परिणाम आ गया। उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग
के जरिये अभ्यर्थियों का चयन होना था लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अफसरों ने बताया कि आरक्षण तय न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी है।
- सीटीईटी की दिसम्बर 2024 की हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी
- फतेहपुर : कार्यालय जिलाधिकारी द्वारा अवकाश सारणी वर्ष-2025, जारी देखें
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- सभी शिक्षको के 14 आकस्मिक अवकाश(C.L.) मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कर दिए गए हैं ll
- एक यूटिलिटी कैलेंडर है जिसमें साल भर की महत्वपूर्ण तारीखें, त्योहार, लॉन्ग वीकेंड, विवाह के शुभ मुहूर्त, बड़ी फिल्में/वेब सीरीज, स्पोर्ट्स इवेंट और प्रमुख परीक्षा तिथियां दी गई हैं। इसका सारांश इस प्रकार है , देखें
अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अफसरों की लापरवाही से यह भर्ती रुकी है। इससे पहले वह बेसिक शिक्षा निदेशक से भी मिल चुके हैं। फिलहाल एडी बेसिक के आश्वासन से उनको उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गविजय सिंघानिया, अंकित रावत, अभिमन्यु, सुधीर तिवारी रहे। संवाद