देहरादून, उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक, आईड्रॉप सहित सात दवाओं के नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से इस संदर्भ में ड्रग अलर्ट जारी किया गया है, जिस पर राज्य के औषधि प्रशाधन विभाग ने सातों दवाओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
केंद्र सरकार देशभर में बनने वाली सभी दवाओं की हर महीने रेंडम जांच कराती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सभी राज्यों में निर्मित होने वाली दवाओं के सैंपल लेकर अलग-अलग लैब में भेजता है। इसके आधार पर फेल पाई जाने वाली दवाओं के संदर्भ में ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है। इसके तहत सितंबर महीने में की गई दवाओं की जांच के परिणाम अब जारी किए गए हैं। इसमें उत्तराखंड की सात कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए।
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
- रेलवे प्राथमिक शिक्षक से बीएड बाहर
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक सेफुरॉक्साइम, लेपेरामाइड, वैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा फ्लोक्सागैस, हाईब्लड प्रेशर की दवा विंटेल सहित कुल सात दवाएं फेल पाई गई हैं। हालांकि इन दवाओं के सैंपल फेल पाए जाने के बाद फिलहाल दवाओं के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
लाइसेंस निरस्त, बाजार से वापस मंगाई दवाएं : फूड एंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अलर्ट के बाद सभी सात दवा बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। यह कंपनियां अब इन दवाओं का निर्माण नहीं कर सकेंगी। इसके साथ ही कंपनियों को यह सभी दवाएं बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को भी इस संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं।