डीआईओएस ने 15 दिन के भीतर मांगा लिखित जवाब
प्रतापगढ़। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधन की ओर से बेटा, बहू और बेटी को नौकरी देने के मामले में कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ल, निजी सचिव रमेश चंद्र और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
- जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण ,➡पंजीकृत 100 बच्चों में मात्र 46 बच्चे मिले उपस्थित ➡️ कमजोर बच्चों के लिये यह निर्देश
- MDM की नई दरें जारी, 01 दिसंबर से 2024 से नई दरें लागू होगी,,, देखें 👇
- Basic Shiksha: ग्राम प्रधान को महिला सफाईकर्मी ने चप्पल से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
- Primary ka master: फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर रहे तथाकथित पदाधिकारियों के अनुरोध पर कोई विचार न करने संबंधी आदेश
- Basic Shiksha: कर्मचारी आचरण नियमावली में यह कैसा संशोधन
चिलबिला पूर्वी के निवासी रामराज त्रिपाठी ने डीएम व डीआईओएस को पत्र भेजकर अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
रामराज त्रिपाठी का आरोप है कि श्याम किशोर शुक्ल ने बेटे प्रशांत शुक्ल को रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, धमेंद्र देव शुक्ल को कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज, बेटी विनीता शुक्ला को गजाधर
इंटर कॉलज लक्ष्मणपुर, सुषमा, सुनीता को राजराज इंटर कॉलेज पट्टी व बहू आरती मिश्रा को व्यवसायिक शिक्षा के पद पट्टी में तैनात करा दिया।
वहीं, सचिव के सगे भाई राकेश मिश्र को श्याम शंकर इंटर कॉलेज रामगंज व दूसरे भाई को अनुचर के पद पर नियम के विपरीत तैनाती दे दी।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष, उनके निजी सचिव और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेज लिखित जवाब मांगा गया है। 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।