डीआईओएस ने 15 दिन के भीतर मांगा लिखित जवाब
प्रतापगढ़। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधन की ओर से बेटा, बहू और बेटी को नौकरी देने के मामले में कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ल, निजी सचिव रमेश चंद्र और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
चिलबिला पूर्वी के निवासी रामराज त्रिपाठी ने डीएम व डीआईओएस को पत्र भेजकर अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
रामराज त्रिपाठी का आरोप है कि श्याम किशोर शुक्ल ने बेटे प्रशांत शुक्ल को रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, धमेंद्र देव शुक्ल को कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज, बेटी विनीता शुक्ला को गजाधर
इंटर कॉलज लक्ष्मणपुर, सुषमा, सुनीता को राजराज इंटर कॉलेज पट्टी व बहू आरती मिश्रा को व्यवसायिक शिक्षा के पद पट्टी में तैनात करा दिया।
वहीं, सचिव के सगे भाई राकेश मिश्र को श्याम शंकर इंटर कॉलेज रामगंज व दूसरे भाई को अनुचर के पद पर नियम के विपरीत तैनाती दे दी।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष, उनके निजी सचिव और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेज लिखित जवाब मांगा गया है। 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।