प्रतापगढ़। मानधाता ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर जंग का मैदान बन गया। दो शिक्षिकाएं आपस में लड़ने लगीं और डंडा और ईंट उठाकर एक दूसरे को दौड़ा लिया। यह सब देख बच्चे सहम गए।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
अभिभावकों की मांग और शिक्षण के बेहतर माहौल के लिए ग्राम प्रधान ने बीएसए को पत्र लिखकर दोनों शिक्षिकाओं को स्थानांतरित करने की मांग की है।
विद्यालय में मंगलवार को सहायक अध्यापिका के बीच नोकझोंक हुई। कुछ देर बाद मारपीट की नौबत आ गई। एक शिक्षिका ने डंडा लेकर दौड़ाया तो दूसरे ने पत्थर उठाकर वीडियो बनाने लगी। वहां मौजूद प्रधानाध्यापक बीच बचाव करने का मौखिक प्रयास किया, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। दोनों शिक्षिकाओं में मारपीट होता देख बच्चे सहम गए।
बच्चों ने घर जाकर अभिभावकों को विद्यालय में शिक्षिकाओं में
मारपीट के बारे में बताया। विवाद शांत होने के बाद मामला मानधाता थाने पहुंचा। थाने से विभाग में शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया गया।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र शुक्ल ने एबीएसए प्रभाकर यादव को घटनाक्रम से अवगत कराया। अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से कहा कि दोनों शिक्षिका हटाई जाएं।
कहा कि इनका स्थानांतरण न हुआ तो बच्चों का नामांकन किसी दूसरे विद्यालय में करा लेंगे। ग्राम प्रधान रीता सिंह ने बृहस्पतिवार को एबीएसए मानधाता एवं बीएसए को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। वहीं, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र शुक्ल ने कहा अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
विद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं का कृत्य अशोभनीय है। मंगलवार को हुए विवाद की जांच चल रही है। मामले की कार्रवाई की जाएगी। प्रभाकर यादव, एबीएसए मानधाता