मेरठ। बेसिक शिक्षा में समायोजन के मामले में मेरठ जनपद में 176 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा समयोजन के चलते पोर्टल नही चलने से सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी रुकी हुई।
- हादसों में शिक्षिका समेत चार की मौत
- मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की भी आंखें बूढ़ी होती जा रहीं
- प्रदेश में अगले दो दिन गरज चमक के साथ होगी बूंदाबांदी
- एक विद्यालय भवन में सात स्कूल संचालित, बैठने को भी जगह नहीं
- 31 जनवरी तक संपत्ति न बताने वाले राज्य कर्मियों का नहीं होगा प्रमोशन
मेरठ जिले में 18 शिक्षक सस्पेंड चल रहे हैं। बहरहाल शिक्षकों को एक अवसर मिलने वाला था, लेकिन समायोजन वाले शिक्षक निराश हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि अभी तो फिलहाल नहीं होगा। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।