मेरठ। बेसिक शिक्षा में समायोजन के मामले में मेरठ जनपद में 176 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा समयोजन के चलते पोर्टल नही चलने से सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी रुकी हुई।
- पी०एफ०एम०एस० के अन्तर्गत अब तक जारी की गई लिमिट का विवरण
- BPSC 3.0 ( 1-5 ), ( 6-8 ) रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की सूचना हुई जारी , देखें
- शिक्षक संकुल बैठक हेतु 2250 TLM सामग्री क्रय हेतु सूची, सत्र -2023-24
- पदोन्नति मामले में आज एनसीटीई ने अपना काउंटर कोर्ट में सबमिट करा दिया
- बीईओ के मैसेज में हिंदी के शब्द गलत, विभाग में चर्चा
मेरठ जिले में 18 शिक्षक सस्पेंड चल रहे हैं। बहरहाल शिक्षकों को एक अवसर मिलने वाला था, लेकिन समायोजन वाले शिक्षक निराश हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि अभी तो फिलहाल नहीं होगा। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।