मेरठ। बेसिक शिक्षा में समायोजन के मामले में मेरठ जनपद में 176 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा समयोजन के चलते पोर्टल नही चलने से सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी रुकी हुई।

- उत्तर प्रदेश पुलिस 60244 जीटीसी प्रशिक्षण 1 जून 2025 से प्रारंभ
- NIPUN Assessment Test (NAT) के परिणाम के संबंध में।
- डीएम ने BEO का एक दिन का वेतन रोका👇
- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
मेरठ जिले में 18 शिक्षक सस्पेंड चल रहे हैं। बहरहाल शिक्षकों को एक अवसर मिलने वाला था, लेकिन समायोजन वाले शिक्षक निराश हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि अभी तो फिलहाल नहीं होगा। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।