मेरठ। बेसिक शिक्षा में समायोजन के मामले में मेरठ जनपद में 176 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा समयोजन के चलते पोर्टल नही चलने से सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी रुकी हुई।
- Aadhaar-card-form आधार कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म
- वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया- अधिकारी-कर्मचारी चैट जीपीटी, डीपसीक आदि का उपयोग न करें, गोपनीयता भंग होने का खतरा..
- आठवें वेतन आयोग का लाभ तुरंत नहीं
- Teacher diary: दिनांक 05 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- स्थायी कर्मी की तरह लंबे समय तक काम करने वाले समान वेतन के हकदार
मेरठ जिले में 18 शिक्षक सस्पेंड चल रहे हैं। बहरहाल शिक्षकों को एक अवसर मिलने वाला था, लेकिन समायोजन वाले शिक्षक निराश हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि अभी तो फिलहाल नहीं होगा। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।