बरेली। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शनिवार को दो शिक्षक छोटी सी बात को लेकर आईजी व दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के सामने ही भिड़ गए। देशभर के खिलाड़ियों के सामने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक को बीआरसी भदपुरा से संबंद्ध करते हुए मामले की जांच बीईओ को दी गई है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा में सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य को पंजाब की टीम का लाइजनिंग पर्सन बनाया गया है। वहीं, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश को आयोजन में तकनीकी जिम्मेदारी दी गई है। डीआईओएस देवकी सिंह से अर्पण ने शिकायत करते हुए कहा कि वह पंजाब के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का समय पूछने मुकेश कुमार के पास गए। वह अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा।
वहीं, मुकेश कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार को अपना पक्ष लिख कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्पण ने अभिलेख टेबल पर आकर बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया। वह अगले मैच के समय को बताने की जिद कर रहे थे, जोकि संभव नहीं था। संवाद