बरेली। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के विगत वर्ष आठ दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत बीएसए से की गई है। शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के एक विद्यालय की शिक्षिका ने विभाग को गुमराह किया।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
वह दो जून 2023 से नौ जून 2023 तक कनाडा की यात्रा पर गईं। इसके लिए उन्होंने विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। ऐसे में शिक्षिका की आठ दिनों की लोकेशन व पासपोर्ट की जांच करने की मांग की गई है। साथ ही इसमें आलमपुर जाफराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी से जांच नहीं कराने का अनुरोध किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। संवाद