लखनऊ, माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को विधान भवन घेराव का अपना प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित कर दिया है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, दीपक कुमार के साथ हुई वार्ता के बाद शिक्षक नेताओं ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
- पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट ने की रद्द
- विद्यालय के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं अमिताभ बच्चन
- राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 फरवरी तक आवेदन
- गलन और कोहरा बरकरार, इन 50 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, देखें जिलों के नाम
- फरवरी में होगी सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा में लगाई फर्जी मार्कशीट
एक दिन पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी शिक्षक नेताओं की वार्ता हुई थी और मुख्यमंत्री ने शिक्षक नेताओं की समस्याएं सुनने के बाद अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को शिक्षक नेताओं से वार्ता कर समस्याओं के निपटारे के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को शिक्षक नेता एवं एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल,पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह, लवकुश मिश्रा, महेश चन्द्र शर्मा तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी के साथ वार्ता हुई और शिक्षा सेवा आयोग मे धारा 21 जैसी व्यवस्था न होना,प्रोन्नति, वेतन समेत संगठन की 18 सूत्री मांगों पर विस्तार से विचार किया गया। प्रमुख मांगों पर सकारात्मक आश्वासन के बाद संगठन ने बुधवार को प्रस्तावित विधान भवन घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया।