प्रयागराज। अपार आईडी पर वेतन रोकने के जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे का कहना है कि 28 जनवरी को आदेश निकाला जाता है कि तीन दिन में 100 प्रतिशत अपार आईडी बनाई जाए नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा। 28 से 30 तक जिले अवकाश है और परिस्थितियां ऐसी है कि कोई घर से निकल नहीं सकता। इसका मतलब है कि डीआईओएस वेतन रोकने का मन बना ही लिए हैं। बात-बात पर वेतन रोकना चिंताजनक है। शत-प्रतिशत अपार आईडी बनाना अत्यंत कठिन है। अगर एक भी अभिभावक सहमत नहीं हुआ तो कैसे बनेगी। वैसे उच्चतम न्यायालय ने भी अपार आईडी की अनिवार्यता नहीं मानी है। इस पर अगर वेतन रुकता है तो संगठन को सत्याग्रह के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

- प्रमोशन में TET में आज हो रही सुनवाई की कोर्ट अपडेट, लगातार अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
- लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश।
- CBSE ने 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 2026 से CBSE, साल में दो बार Board Exams कराएगा, ताकि बच्चों को उनके स्कोर इम्प्रूव करने का एक और मौक़ा मिले।
- केंद्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना सत्र 2025-26
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अपडेट–