प्रयागराज। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन ने ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की है। ऐसे में संबंधित विभाग रिक्त पदों का अधियाचन अब ऑनलाइन भेजेंगे। माह भर पहले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के निदेशकों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऑनलाइन अधियाचन मांगे थे, लेकिन अब तक किसी भी विभाग ने अधियाचन नहीं भेजा है। एलटी ग्रेड, प्रवक्ता, टीजीटी राजकीय विद्यालयों एवं पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर महाविद्यालयों व अशासकीय सहायता प्राप्त के पदों पर होनी हैं भर्तियां माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ई-अधियाचन के इंतजार में भर्तियां फंसी हुई हैं। पूर्व में उच्च शिक्षा निदेशालय ने यूपी लोक सेवा आयोग को राजकीय डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा था। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7258 पदों व प्रवक्ता के 1647 पदों का अधियाचन भेजा था। ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू होने के बाद अब विभाग ऑनलाइन अधियाचन भेजेंगे।
आयोग ने कैलेंडर में यह स्पष्ट कर दिया है कि एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों का ई-अधियाचन मिलने के बाद इन भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। ब्यूरो