प्राथमिक विद्यालय रेवढ़ा का मामला, आरोपी हिरासत में
टकितनगर (बाराबंकी)। विकासखंड पूरेडलई के प्राथमिक विद्यालय रेवढ़ा में तैनात हेडमास्टर पर बच्चों से अश्लील हरकत कर अभद्र बातें करने का गंभीर आरोप लगा है। बुधवार को इस मामले पर भड़के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी को भांपते हुए विभागीय स्तर पर आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

- यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त सिपाही
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका , देखें विज्ञप्ति
- बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में सीएम से मिले
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में फर्जी मार्कशीट बनाने का खुलासा
- छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित
विद्यालय में हंगामे की सूचना पर बुधवार दोपहर पहुंची पुलिस आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले गई। इसके बाद भी अभिभावकों और बच्चों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की।
अभिभावकों ने बताया कि हेडमास्टर द्वारा बच्चों से अश्लील बातचीत करने के साथ ही अभद्र हरकत भी की जाती थी। इसे लेकर बच्चे बीते कई दिनों से परेशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए संतोष देव पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की रिपोर्ट तलब की।
बीएसए ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर ईश्वरचंद्र को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिड-डे मील को लेकर भी उठे सवालः बच्चों ने बताया कि मिड-डे मील योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन में भी अनियमितता बरती जाती है। इतना ही नहीं विद्यालय के शौचालय को भी ताला लगा कर बंद रखा जाता है। इससे उन्हें खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। सभी ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।