उन्नाव। डीआईओएस कार्यालय में कैमरे और कंप्यूटर लगाने वाले ठेकेदार से भुगतान के बदले 30 हजार रुपये की घूस लेते शिक्षा विभाग के दो बाबुओं को गिरफ्तार किया गया है।

- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग
- Primary ka master: गांव-गली और खेतों तक पहुंचे शिक्षक, अबतक 7200 नामांकन
- अंतःजनपदीय ( जिले के अंदर ) पारस्परिक स्थानांतरण में 20 अप्रैल 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है।
- हादसा: ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार। चार शिक्षिकाएं हुई लहुलुहान, उपचार के लिए पहुंची अस्पताल
- निपुण टेस्ट में अमेठी ने प्रदेश में पाया प्रथम स्थान
एक डीआईओएस कार्यालय का बाबू अमित कुमार है तो दूसरा जीजीआईसी का बाबू अमित भारती है। सोमवार को यह कार्रवाई विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर की। टीम दोनों को लखनऊ ले गई है।
