प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2023 की 60244 सिविल पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आरक्षित श्रेणी की अतिरिक्त चयन सूची जारी करने की मांग पर पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने याची को दो सप्ताह में प्रत्यावेदन देने और बोर्ड को उस पर छह सप्ताह में आदेश करने का निर्देश दिया है।

- यूपी में सवा लाख टीचर्स के पद खाली, फिर भी पर्याप्त: चार साल से नहीं आई प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारी के रिश्वत लेने की हुई आंशिक पुष्टि, हटेंगे
- हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिकाओं के उतार लिए जेवर !
- एनआईओएस कराएगा बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों के लिए 6 माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स, देखें
- Primary ka master: यूपी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत…हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान
यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने कन्नौज के आदित्य कुमार की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची के अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी का कहना था कि याची को 218.5 अंक मिले हैं और कट ऑफ मार्क्स 216.58अंक है। बोर्ड ने नार्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई लेकिन याची का अंक घोषित नहीं किया। सफल होने के बावजूद याची को नियुक्त न करने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है।