प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा नेतृत्व में पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शनिवार को डीआईओएस पीएन सिंह को कार्यालय में बुके देकर सम्मानित किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा, श्रेष्ठता सूची में हमारे जिले के बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बच्चों और शिक्षकों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी कर्मठता से बच्चों को श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाया है। किसी भी शिक्षक की कोई समस्या हो तो वो वह मुझसे सीधे आकर मिल सकते हैं।
