नई दिल्ली, एजेंसी। निजी क्षेत्र के येस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी पहली अप्रैल से सावधि जमा यानी एफडी पर ब्याज दर घटा दी है। बैंक ने अपनी कुछ अवधि की एफडी पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई है।
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
इंडियन बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा: इंडियन बैंक ने भी रेपो दर से जुड़े कर्ज पर देय ब्याज दर 0.10% बढ़ाकर 9.05% करने की घोषणा की है। इससे खुदरा कर्ज महंगा होगा। संशोधित ब्याज दरें तीन अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने रेपो दर को 6.5% से घटाकर 6.25% किया था, इसके बावजूद ब्याज दर में वृद्धि की गई है।

किस्त कम क्यों नहीं हो रहीं: रेपो दर कटौती के बाद भी कर्ज लेना सस्ता नहीं हुआ है क्योंकि ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि बैंकों को पैसा जुटाने में कितना खर्च आ रहा है। रिजर्व बैंक ने बैंकों में खूब पैसा डाला है लेकिन इसका असर बाजार पर ज्यादा नहीं दिख रहा है