लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती की अगली सुनवाई आठ अप्रैल को प्रस्तावित है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि इस सुनवाई से आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को काफी उम्मीद है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले का जल्द निस्तारण का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच ने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला मानते हुए 13 अगस्त 2024 को इस भर्ती की पूरी लिस्ट रद्द कर दी थी। साथ ही भर्ती की पूरी लिस्ट मूल चयन सूची के रूप में आरक्षण के सभी प्रावधानों को लागू करते हुए तीन माह के अंदर मूल चयन सूची बनाने का आदेश दिया था। किंतु इसे इसे 24 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी गई। तबसे लगातार इस पर डेट पर डेट मिल रही है।

- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”