राज्य ब्यूरो, लखनऊ : नए साल में
सरकारी कर्मियों को पर्व, त्योहार व जयंती के अवसर पर मिलने वाले सार्वजनिक अवकाशों में से सात छुट्टियां शनिवार-रविवार के दिन पड़ रही हैं। चार छुट्टियां रविवार को तो दो शनिवार को होने के साथ ही दशहरा व महानवमी भी एक ही दिन में पड़ रही हैं। वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए अवकाश कैलेंडर में सार्वजनिक अवकाश घटकर 24 ही रह गए हैं जबकि निर्बन्धित अवकाश 29 हैं। मौजूदा वर्ष 2023 में 25 सार्वजनिक अवकाश व 31 निर्बन्धित अवकाश थे। इनमें दो छुट्टियां रविवार और तीन शनिवार को रही हैं।
2024 में 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती और तीन नवंबर को भैयादूज रविवार को पड़ रहा है।
- GPF INTEREST RATE 7.1 अक्टूबर 1 से लागू👇
- सख्ती : परीक्षार्थियों के आपस में बात करने पर केंद्र डिबार
- छात्रवृत्ति के लिए 13 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
- Basic Shiksha: जूनियर हाईस्कूलों में चयन प्रक्रिया जल्द
- उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ जांच डीएम प्रयागराज को सौंपी, शिक्षिका ने महिला आयोग में की थी शिकायत