लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची समय से पहुंचाने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं। बीएलओ घर-घर जाकर शत प्रतिशत मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने का काम करेंगे। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने के कार्य की मॉनिटरिंग कन्ट्रोल रूम के माध्यम से की जाए।
बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर पावती हस्ताक्षर कराने के बाद दी जाएगी। मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में वोटर गाइड भी दी जाएगी। ये जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार को प्रदेश के सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं र्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
झा ने मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण के संबंध में निर्देश दिया है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाताओं को की जा रही मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण के संबंध में समय से आख्या देंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाता पर्चियों व वोटर गाइड की सभी बूथों पर सैम्पल चेकिंग करेंगे। कोई गलती पाये जाने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सूचित
करेंगे। सभी बीएलओ वितरण संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी निर्वाचन संबंधी सभी मामलों की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वितरित किये जा रहे मतदाता सूचना पर्ची व वोटर गाइड की दैनिक प्रगति आख्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में देने के निर्देश दिये गये हैं। मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची मिलने से उन्हें मतदान करने की जानकारी समय से मिल जाती है, जिससे वे समय से पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान करते हैं। मतदाता सूचना पर्ची का वितरण मतदान की तारीख से नौ दिन पहले किया जाएगा।