महोदय,
उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी के पत्रांक / हीट वेव / 391-97/2024-25 दिनांक 19 अप्रैल 2024 का अवलोकन करें जिसमें बच्चों को लू लगने से कैसे बचाया जाए एवं क्या सावधानी वरती जाए आदि के बारें में विस्तृत निर्देश दिये गयें थे। वर्तमान समय में जनपद में लू प्रकोप एवं गर्म हवा अधिक चल रही है जिसके कारण लू से जन-हानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए विभिन्न सावधानी बरतने के लिए शासन द्वारा 06 प्रकार के जागरूकता पोस्अर तैयार कराया गया है जिसे विद्यालय के कम्पोजिट ग्रण्ट से समस्त विद्यालयों में विद्यालय की दीवर में लिखवाया / फ्लैक्सी बैनर तैयार करा कर लगवाया जाना अनिवार्य है।
- गर्मी से करें बचाव याद रखें ये सुझाव (क्या करे क्या न करें चित्र के द्वारा)
- गर्मी से करें बचाव याद रखें ये सुझाव (हीट वेव गर्मी/लू से बचाव के लिए क्या करें क्या न करें)
- गर्मी से करें बचाव याद रखें ये सुझाव (गर्मी से सम्बंधित बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था)
- गर्मी के खिलाफ छेंड़ें जंग कर्मचारियों का जीवन बनाएं सुगम
- हम पर ना पड़े भारी, गर्मी वाली बीमारी
- बच्चे तो गर्मी में खेलेंगे जनाब, पर तेज धूप/लू न करें उनका मजा खराब
अतः उपरोक्त 6 प्रकार के पोस्टर की सफ्ट कॅपी इस पत्र के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 27 अप्रैल 2024 तक विद्यालय की दीवर में लिखवाया / फ्लैक्सी बैनर तैयार करा कर विद्यालयों में लगाने हेतु समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए, कराये गये कर्य कि एक-एक फोटो प्रत्येक विद्यालय की ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें। संलग्न – उक्तवत्।