अलीगढ़ में विकास खंड टप्पल के प्राथमिक विद्यालय दमुआका की सहायक अध्यापिका शुभांगी मित्तल ने चार महीने के बच्चे की देखभाल के लिए इस्तीफा दे दिया है। बीएसए को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने कहा कि विद्यालय घर से 65 किमी दूर है। आने-जाने में परेशानी होती है।
सहायक अध्यापिका शुभांगी मित्तल का चार महीने का बच्चा है। उसकी देखभाल के लिए उन्होंने लंबी छुट्टी मांगी थी, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीएसए को भेजे त्याग पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय से उनका घर 65 किलोमीटर दूर है। आने-जाने का कोई सीधा साधन भी नहीं है। उनका चार महीने का बच्चा भी है, जिसकी देखभाल करने में उन्हें परेशानी होती है। इसलिए वह नौकरी से इस्तीफा दे रही हैं। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका शुभांगी मित्तल का इस्तीफा मिल गया है। उन्होंने बीईओ को विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
शिक्षिका को लंबी छुट्टी मिलनी चाहिए। बच्चों की देखभाल (चाइल्ड केयर लीव) के लिए लंबी छुट्टी का प्रावधान है। शिक्षिका ने इस्तीफा क्यों दिया? इस बारे में उनसे जानकारी करेंगे। -मुकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
निश्चित रूप से शिक्षिका ने विभागीय तंत्र से परेशान होकर इस्तीफा देने का फैसला लिया होगा। यूं ही कोई नौकरी से इस्तीफा नहीं देता है। कोई न कोई ठोस वजह इस्तीफा देने की होगी। – डॉ. राजेश चौहान, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ