इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। शिक्षक शराब पीकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। बीडीओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बेसुध मिले। पूछने पर वह बोले दर्द हो रहा था। इसी वजह से शराब पी ली। बीडीओ ने मेडिकल करवाते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह शनिवार को औचक निरीक्षण करने एलिया के प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर पहुंच गए। यहां प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला नशे में धुत थे। प्रधानाध्यापक से विद्यालय की जानकारी लेनी चाही तो वह जवाब देने में अक्षम नजर आए। बीडीओ को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि क्या शराब पी रखी है। प्रधानाध्यापक ने स्वीकार कर लिया। बोले दर्द हो रहा था तभी पी लीं। बीडीओ ने कहा कि अगर दर्द था तो छुट्टी लेकर घर चले जाते। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरी से चिकित्सक को बुलाकर उनका मेडिकल करवाया। बीएसए को प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है। बीडीओ ने
बताया कि विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि अक्सर यह शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। छात्रों से अभद्रता करते हैं।